haridwar police: थार के टशन पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन, 10 के खिलाफ कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत नीलधारा नदी में कार धोने/चलाने पर मर्यादा भंग करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की साथ ही वाहन भी सीज किया।

चौकी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 14/05/23 को चण्डीचौक के पास नील धारा नदी मे हुडदंगियो द्वारा अपनी थार कार को नदी में बीचों बीच उतारकर सेल्फी लेकर शोर-शराबा कर मां गंगा की मर्यादा को भंग किया जा रहा था।

इस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुये थार गाड़ी को चौकी लाकर सीज किया गया। सभी लोगों को आपरेशन मर्यादा का पालन करते हुये चेतावनी दी गयी दी गयी कि देवभूमि में आना है तो मर्यादाओं का पालन किया जाये।