हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा बाईक चोर गैंग, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी,

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगह से चोरी की गयी 7 बाईक बरामद हुई हैं। आरोपियों में एक बाल सम्प्रेक्षण गृह देहरादून का कर्मचारी भी शामिल है। ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकारो को जानकारी देते हुए एएसपी रचिता जुयाल ने बताया कि हरिलोक तिराहे पर पुलिस चेकिंग के दौरान सफेद कलर की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को जब पुलिसकर्मियों ने रोककर बाईक के कागजात दिखाने को कहा तो वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए। शक होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल कुछ दिन पूर्व ही रानीपुर झाल से चुरायी गयी थी। जिसके संबंध में मुकद्मा भी दर्ज है। थाने लाकर की गयी पूछताछ में दोंनों ने अपने नाम नरेश शाह पुत्र इन्द्रिया लाल निवासी ग्राम स्वील पो.उड़ोली थाना पुरोला उत्तरकाशी हाल निवासी एमडीडीए केदारपुरम थाना नेहरू कालोनी व सक्षम रावत पुत्र कौशल रावत निवासी राजीव नगर कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून बताए। नरेश शाह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बाल सम्प्रेक्षण गृह में खाना बनाने का काम करता है। सम्प्रेक्षण गृह में उसकी मुलाकात सक्षम रावत व अजय से हुई। दोनों चोरी के अपराध में बाल सम्प्रक्षण गृह में निरूद्ध थे। अजय वर्तमान में वाहन चोरी के आरोप में गाजियाबाद जेल में बंद है। अजय ने उसे कहा कि वाहन चोरी के धंधे में बहुत फायदा है। मोटर साईकिल वह खुद चोरी करके लाएगा तुम लोग उसे बेचना। इससे जो फायदा होगा, आपस में बांट लेंगे। पूछताछ के बाद नरेश व सक्षम रावत की निशानदेही पर लक्ष्मण सिद्ध मार्ग देहरादून के जंगलों में छिपाकर रखी गयी 6 बाईक बरामद हुई। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। एक फरार आरोपी सुमित पुत्र देवेंद्र निवासी अतरौली गाजियाबाद की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उसे भी शीघ्र दबोच लिया जाएगा।