मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपी को दबोचा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने चरस बेच रहे एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के कब्जे से करीब 250 ग्राम चरस बरामद कर सीज कर दी गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को चरस बेचने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को कुर्बान पुत्र भुल्लर निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर बताया है। आरोपी को जटबाड़ा पुल के पास रेगुलेटर पुलिस से गिरफ्तार किया गया है।