पुलिस को सुनाई झूठी कहानी तो खुल गया राज, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। दो तस्करों ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने सख्ती की तो राज खुल गया। दोनों तस्कर गायों को कटान के लिये लेकर जा रहे थे। जबकि पुलिस को बता रहे थे कि दोस्त की गाय है, उसके घर छोड़ने जा रहे है। लेकिन पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों गायों को बंधनमुक्त कराकर वाहन को सीज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ बहादराबाद थाने में गौ वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने गौ वंश संरक्षण के लिये जनपद पुलिस को दिशा निर्देश जारी किये हैं। जबकि गौ संरक्षण के लिये इंस्पेक्टर अनिल जोशी को प्रभारी बनाया हुआ है। इंस्पेक्टर अनिल जोशी गायों की तस्करी रोकने के लिये मुखबिर तंत्र की मदद से क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह इंस्पेक्टर अनिल जोशी को एक छोटा हाथी वाहन में मवेशियों को तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक छोटा हाथी वाहन को बहादराबाद के पास रोकने का इशारा दिया। पुलिस का इशारा देख वाहन चालक ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद वाहन को रोक लिया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो दो गायों को निर्दयता पूर्वक बांधा हुआ था। जब चालक व दूसरे व्यक्ति ने गायों के संबंध में जानकारी ली गई तो वह पुलिस को झूठी कहानी सुनाने लगे। सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों ने गायों को कटान के लिये लेकर जाना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने अपने नाम शहजाद पुत्र सब्बर और साजिद वाहन चालक निवासीगण गांव गढ़मीरपुर बताया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *