खानदानी पेशेवर अपराधियों को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। खानदानी पेशेवर अपराधियों को हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लक्सर में एक दंपत्ति की लूटपाट के बाद हत्या कर दी थी। इस डबल मर्डर केस को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये है जबकि एक आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस जुटी है। डबल मर्डर की इस ब्लाइंड केस की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने मैनुअल वर्क किया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की ओर से पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने मृतकों से लूटी गई पायजेब और एक जोड़ी कान के कुंडल बरामद किए है।
22 नवंबर 2017 को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सैंदाबाद गांव निवासी पवन सिंह व उसकी पत्नी सर्वेश की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात की सूचना पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट खुद घटना स्थल पर पहुंचे। दंपति का डबल मर्डर केस पूरी तरह से पेंचीदा था। घटना स्थल से मिले फिंगर प्रिंट और मोबाइल सर्विलांस से पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पाया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने केस को पूरी तरह से ब्लाइंड मानते हुये इस केस का खुलासा करने के लिये कई टीम लगा दी। इसी केस की विवेचना में जुटे इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने केस डायरी का बारीकी से अध्ययन किया। करीब 45 दिनों तक पूरी माथा पच्ची की। हत्या होने के बाद शवों से उतारे गये जेवरात को देखने के बाद पुराने केस को खंगालना शुरू किया। जिसका नतीजा ये रहा कि पुलिस को क्लू हाथ लगा और शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों अपराधी लूटपाट के बाद हत्या कर देते है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके लक्सर कोतवाली में डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुये बताया कि तीनों खानदानी बदमाश है। बाप दादा का भी आपराधिक इतिहास है। सभी लूट और मर्डर के मुजरिम है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है और फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


गिरफ्तार तीनों खानदानी अपराधी
सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र महकसिंह निवासी ग्राम भुक्करहेड़ी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, लोकेश पुत्र मांगा उर्फ गामा निवासी ग्राम निरंजनपुर थाना लक्सर, संगीत पुत्र शेरसिंह निवासी निरंजनपुर थाना लक्सर
पुलिस ऐसे पहुंची बदमाशों तक
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा ने पाया कि मृत महिला के पैरों की पायजेब और बिछुए तक निकाल लिए गए हैं। इस आधार पर उन्होंने पुराने केसों की स्टडी की। इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा ने बताया कि सपेरे जाति के लोग इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने अपने मुखबिर तंत्र को सपेरा प्रजाति की सुरागरसी में लगा दिया। करीब 45 दिनों तक अथक प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली। जिसके चलते तीनों बदमाश गिरफ्तार हो पाए हैं।
बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद्र शर्मा, एसएसआई राकेश कुमार, दरोग एन.के. बचकोटी, दरोगा मनोज सिखौला, कांस्टेबल सुनील कुमार, नरेश चन्द्र, रमेश चौहान, दीपक चौधरी, हेमंत, महेश, जितेन्द्र मलिक, पंकज कुमार और कपिल चौहान।