नवीन चौहान, हरिद्वार। गाजियाबाद के हीरा व्यापारी का अपहरण कर हरिद्वार लाये तीन बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिद्वार पुलिस की मदद से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर दिया। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया है। तीनों बदमाश राशिद, मोसिन और प्रदीप हरियाणा के रहने वाले बताये गये है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में लगी है।
गाजियाबाद सिहानी गेट निवासी अनिल अरोडा का अपहरण तीन दिन पूर्व हुआ था। बदमाशों ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच बदमाशों की तलाश में जुटी थी। क्राइम ब्रांच को बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार मिली। क्राइम ब्रांच अपहरणकर्ताओं का पीछा करते हुये हरिद्वार पहुंच गई। हरिद्वार पुलिस के उप निरीक्षक नितेश शर्मा, कांस्टेबल नरेंद्र और क्रांति प्रसाद क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की सुरागरसी में जुट गये। ज्वालापुर तहसील के पास बदमाश और क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़ हो गई। जहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर हीरा व्यापारी को छुडा लिया गया। ज्वालापुर पुलिस के उन निरीक्षक नितेश शर्मा और कांस्टेबलों ने बदमाशों से पूरा लोहा लिया। जिसके चलते पुलिस का आप्रेशन अपहरण सफल हो पाया। फिलहाल तीनों बदमाश पुलिस कस्टडी में है। तीनों का मेडिकल कराया जा रहा है।
गाजियाबाद हीरा व्यापारी के अपहरणकर्ता हरिद्वार से गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर

