हरिद्वार पुलिस द्वारा 01तस्कर को अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते धर दबोचा




Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमों का गठन किया गया।

टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त आदेश के क्रम मे दिनांक 06/11/2024 दौराने चैकिंग आरोपी अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचन्दपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार को रेगुलेटर पुल से आगे रानीपुर झाल की तरफ से 792 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़ा गया।

दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा बताया मैं पढ़ा लिखा नहीं हू मजदूरी करता हूं सुखा नशा करता हूं नशा पूरा करने के लिए चरस बेचता हूं।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता आरोपी-
1-अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचंन्दपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी
1-792 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस।

पुलिस टीम
1-उप नि0 रविंद्र जोशी
2-कां0 दिनेश कुमार
3-कां0 महेन्द्र तोमर