योगेश शर्मा.
कोतवाली नगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.12.22 को अभियुक्त नितिन उर्फ झण्डू पुत्र बाबूराम निवासी मौ0 काशीपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार को 07 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया।
पुलिस टीम
SSI अनिल चौहान कोतवाली
SI सन्तोष सेमवाल I/C चौकी मायापुर
उ0नि0 प्रकाश चन्द I/C चौकी सप्तऋषि
कानि. 1352 ललित बोरा कोतवाली नगर हरिद्वार