हरिद्वार पुलिस ने अमजद उर्फ़ तोपची किया गिरफ्तार, इनामी था फरार




Listen to this article

गगन नामदेव
नगर कोतवाली पुलिस ने अमजद उर्फ़ तोपची को गिरफ्तार किया है. आरोपी गोकशी के आरोप में फरार चल रहा था। एसएसपी ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए 1500 का इनाम घोषित किया था।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को नगर कोतवाली पुलिस ने भूपतवाला बैरियर पर एक छोटा हाथी वाहन से तीन गाए व एक बछड़े को बंधन मुक्त कराकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक आरोपी अमजद मौके से फरार हो गया था। सभी आरोपी गोकशी के लिए गायों को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 1500 का इनाम घोषित कर दिया था. जिसके बाद से नगर कोतवाली पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी व पतारसी कर रही थी. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुराना आरटीओ चौक से अमजद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्बाड़ी, उपनिरीक्षक हेमेंद्र गंगवार कॉन्स्टेबल जितेंद्र शामिल रहे।