श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की मुख्य वित्त अधिकारी स्मृति खंडूरी पदोन्नत, विदाई समारोह




गगन नामदेव
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की मुख्य वित्त अधिकारी श्रीमति स्मृति खण्डूडी के पदोन्नत होने के कारण विश्वविद्यालय परिवार ने उनको हर्षोल्लास के साथ विदाई देते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। करीब चार सालों तक विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निवर्हन करते हुए स्मृति खंडूरी ने पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ कार्य किया। इस दौरान उनका आचरण सभी के साथ मधुर बना रहा। उन्होंने विश्वविद्यालय की वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर रखा।
बताते चले कि दिसम्बर, 2015 में विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी के पद पर श्रीमती खण्डूडी को वित्त अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा विश्वविद्यालय में नियुक्ति प्रदान की गयी थी। जिसके फलस्वरूप वें 04 वर्ष तक विश्वविद्यालय में उन्होने अपनी सेवायें प्रदान की।
विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आज विश्वविद्यालय के सभागार कक्ष में श्रीमति खण्डूडी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया, विदाई समारोह में श्रीमति खण्डूडी ने कहा गया कि पहली बार किसी विश्वविद्यालय में काम करने का मौका मिला, जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिला।
कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने कहा गया कि श्रीमति खण्डूडी विगत चार वर्षो से विश्वविद्यालय में मुख्य वित्त अधिकारी पद के रूप में कार्यरत थी, श्रीमति खण्डूडी की कार्यशैली एवं रचनात्मकता को देखते हुये उन्हे कुछ समय ओर विश्वविद्यालय में रहना चाहिए था, लेकिन उनकी पदोन्नति के कारण राज्य सरकार द्वारा उनकों अन्य विभाग में पदोन्नत किया गया है। डॉ ध्यानी ने श्रीमति खण्डूडी के कार्याे की सराहना करते हुये तथा उनके द्वारा विश्वविद्यालय मे किये गये कार्यो, विशेषकर सुदृढ वित्तीय नीव रखने हेतु, आदि का स्मरणः करते हुये विश्वविद्यालय परिवार को अवगत कराया और उनके अग्रिम प्रभावशाली भविष्य के लिये हार्दिक शुभकामनायें दी गयी। तत्पश्चात् श्रीमति खण्डूडी को डॉ ध्यानी कुलपति ने विश्वविद्यालय की ओर से स्मृति भेंट प्रदान कर भावनात्मक विदाई दी गयी। तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी श्रीमति खण्डूडी को भावनात्मक विदाई दी गयी।

विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, सहायक परीक्षा नियत्रंक डॉ हेमन्त बिष्ट, प्र मान्यता डॉ एसडी नौटियाल, प्र निजी सचिव कुलपति कुलदीप सिंह नेगी, रणजीत सिंह रावत, योगम्बर भण्डारी, जेएस बिष्ट, दर्शन लाल, रविन्द्र कुमार, अमित सजवाण, जगवीर पुण्डीर, महेश उनियाल, राहुल, जयपाल, कुलदीप नेगी, गजेन्द्र रावत, नीरज आदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *