न्यूज127
हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
02.06.2025 को कोतवाली रानीपुर पर गढ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ने अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष को प्रतिवादी हसनैन पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। मु0अ0सं0 243/25 धारा 137(2),64 बी0एन0एस0 3(क)/4 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।”
रानीपुर पुलिस ने तत्काल पीडिता का मेडिकल करवाकर नामजद अभियुक्त की तलाश एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर कल दिनांक 03.06.2025 को अभि0 हसनैन पुत्र इस्लाम निवासी गांव गढ कोतवाली जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को पथरी पुल से धनोरी जाने वाले रास्ते से मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गई l
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- हसनैन पुत्र इस्लाम निवासी गांव गढ कोतवाली जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम-
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 मनीषा नेगी, थाना सिडकुल हरिद्वार
3- कानि0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर
4- का0 721 महेन्द्र , कोतवाली रानीपुर