न्यूज 127.
कांवड़ मेले में भीड़ में अपनों से बिछुड़ रहे श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार पुलिस विश्वास की डोर भी बनी हुई है। जहां वह शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में दिनरात जुटी है वहीं बिछुडों को अपनों से मिलाकर उनके चेहरों पर खुशी भी लौटा रही है।
शिवानी पुत्री रमेश निवासी जाफरगंज अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश उम्र 16 वर्ष, मनसा देवी दर्शन कर वापसी में अपने परिजनों से बिछड़ गई। परिजनों को तलाश करते-करते भीमगोडा बैरियर पर पहुंची जहां अपने बिछड़ने की सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस टीम ने नंबर के माध्यम से परिजनों से संपर्क कर उक्त बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया।

एक बच्चा तन्नु उम्र लगभग 4 साल, पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर रोता हुआ मिला।जो अपने माता पिता के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे के माता-पिता की तलाश शुरू की और देवबंद तिरहा से आगे पानी की टंकी पर पिता प्रमोद को ढूंढ कर उसके सुपुर्द किया। बच्चे को पाकर पिता भावुक हो गए और पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

कॉलर दीपक द्वारा पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर ख़ुद की साली माही उम्र 10 वर्ष के बिछड़ने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की की तलाश शुरू की और गुड़ मंडी के पास उसे सकुशल ढूंढ कर उसके जीजा के सुपुर्द किया।

हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय देते हुए नारसन बॉर्डर के पास परिजनों से बिछड़ी भोली खुशी उम्र 08 वर्ष को उसके परिजनों से मिलाया। इसी तरह बिछुड़ों को ढूंढकर पुलिस तक पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है।