60 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा बरेली का नशा तस्कर












Listen to this article

न्यूज 127.
पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नशा तस्कर के पास से स्मैक बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने में जुट गई है।

नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय स्तर से अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो की धरपकड हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार पथरी पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में पथरी थाना पुलिस को शुक्रवार की सुबह उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब चैकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती तिराहा फेरुपुर के पास एक आरोपी मौ0 अतीफुद्दीन पुत्र फेजुद्दीन निवासी ग्राम मजनूपुरा थाना भेसोरा जिला बरेली के कब्जे से करीब 308 ग्राम अवैध ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत करीब 60 लाख रूपये बतायी गई है।

पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया कि उसने यह स्मैक बरैली के रहने वाले गुड्डु से खरीद कर लाया था तथा हरिद्वार व देहरादून में स्थित बडे नामी कालेजो में बेची जानी थी। प्रकाश में आये गुड्डु की भूमिका की जांच की जा रही है। बरामदा स्मैक के सम्बन्ध में आरोपी मो0 सैफुद्दीन के विरुद्ध थाना पथरी पर NDPS की धाराओँ में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सुश्री नताशा सिहं, क्षेत्राधिकारी लक्सर, थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल आदेश और बालम सिंह शामिल थे।