गगन नामदेव
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने 1500 रूपये के इनामी बदमाश को धर दबोचा है। आरोपी पवन सिंह पुत्र रोहताश निवासी मिर्जापुर शादात,थाना खानपुर ने अपने सात साथियों की मदद से फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर एक फाइनेंस कंपनी से लोन कराया था। ऋण मंजूर कराने के दौरान अपने नाम पते तक फर्जी दिखाए। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के इस धोखाधड़ी के खेल से परदा उठा दिया। पुलिस सात आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिखा सिंह पुत्री अनूप सिंह निवासी एबीएम ट्रैक्टर लोन महेंद्रा एंड महेंद्रा ने फाइनेंस कंपनी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया कि शुभम, मुनेश कुमार, कुलदीप, गफ्फार, धनवीर, कमान, सूरज चौधरी और पवन सिंह ने मिलकर फर्जी दस्तावेज के जरिए दो वाहनों का ऋण मंजूर करा लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करके धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। जबकि पवन सिंह पुलिस से बचकर भागता रहा। आखिरकार पुलिस ने आरोपी पवन को ऋषिकुल चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने में एसएसआई नंद किशोर ग्बाड़ी,कांस्टेबल रवि पंत और महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती शामिल रही।
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश, धोखाधड़ी करके हुआ था फरार



