हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर दबोचे, चोरी की 5 मोटर साइकिल बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये हैं। इनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादूपुर गोविंदपुर तिरुपति एनक्लेव निवासी दिलशाद द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 धारा 380 व तिरुपति एनक्लेव सलेमपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 04/2024 धारा 379 मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए सुरागरसी पतारसी कर शिवालिक नगर चौक से दो अभियुक्तों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को मुकदमा अपराध संख्या 02/2024 से संबंधित चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद की गई।