हरिद्वार पुलिस ने उत्साह के साथ मनाया हरेला लोक पर्व, SSp ने दिया ये संदेश




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस ने आज उत्साह के साथ हरेला लोक पर्व मनाया। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह और अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया। पुलिस लाइन सहित जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखा प्रांगण में भी इस अवसर पर फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं लगाए गए पौधों का बचाव करें।

पूरे उत्तराखंड में आज मनाए जा रहे हरेला पर्व के दृष्टिगत एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद, पुलिस कार्यालय, जनपद के विभिन्न थाना एवं शाखाओं के प्रांगण में वृक्षारोपण कर आमजन को प्रकृति से मित्रता करने का संदेश दिया।

पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अन्य अधिकारी गण की मौजूदगी में प्रशिक्षणाधिन महिला रिक्रूट कांस्टेबल्स के सहयोग से 400 से अधिक आम, लीची, अमरूद, कटहल इत्यादि के फलदार वृक्षों के साथ-साथ कई शीशम आदि छायादार पौधों का भी रोपण किया।