हरिद्वार
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास विशेष सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के निर्देशन में पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। क्षेत्र में सक्रिय खुफिया तंत्र और स्थानीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया हुआ है। मुखबिर की सूचना के आधार पर 16 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने रोशनपुरी, रावली महदूद क्षेत्र में बड़ी मात्रा में एलपीजी गैस सिलेंडरों का अवैध भंडारण के खेल का पर्दाफाश किया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर ने पुलिस टीम के साथ तत्काल अतीक अहमद के घर पर चेकिंग की गई। जहां 50 से 60 एलपीजी सिलेंडर अवैध रूप से भंडारित पाए गए। भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडरों के भंडारण से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती, जिसे पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टाला जा सका।
अवैध गतिविधि के संबंध में जब अतीक अहमद से पूछताछ की गई तो वह कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जिला पूर्ति अधिकारी, हरिद्वार को सूचना देकर बुलाया गया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ की गई। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अतीक अहमद पुत्र – नसरू निवासी – गुजरेडी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) हाल पता – रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस बल
- वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, थाना सिडकुल, 2. हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, थाना सिडकुल, 3. कांस्टेबल अनिल कंडारी, थाना सिडकुल



