न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद की हैं।
जनपद स्तर पर लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी।
टीमों द्वारा समय -समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटना स्थलों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। इसी घटनाक्रम में विगत दिनों से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियों की जगह -जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही। परिमाण स्वरूप दिनांक 25/05/2024 को दौराने चैंकिग ग्राम रायपुर के पास से एक मो0सा0 पर दो व्यक्ति आते हुये दिखे मो0सा0 पर सवार लडकों को आवाज देकर रूकने को कहा गया तो नहीं रूके। मो0सा0 पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने की चक्कर में नीचे गिर गये।
पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया। पूछने पर नाम पता (1) नौशाद पुत्र इकबाल अहमद (2) सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ0 मल्लूपुरा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों से बरामद मो0सा0 के बारे में बताया कि यह मो0सा0 हमने रायपुर चौक राधेश्याम भौजनालय के सामाने से चुराई थी।
सख्ती से पूछताछ में बताया की हम दोनों अलग –अलग स्थानों से मोटर साईकिले चोरी करने का काम करते हैं। चोरी की गई मो0सा0 को हम किसी सुनसान स्थान पर छुपाकर रख देते हैं व सौदा होने पर हम राह चलते लोगों को औने –पौने दामों में मोटर साईकिल बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं।
आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गई 03 अन्य मोटर साईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई। जिसमे 1. बजाज प्लेटिना मो0सा0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 412/24, 2. सुपर स्पेलन्डर मो0सा0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 413/24, 3. मो0सा0 स्पेलन्डर जिसके बारे में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया कि यह वाहन भी कुछ समय पूर्व हमने थाना बहादरबाद से चुरा कर यहां लाया गया है।
नाम पता आरोपी
1- नौशाद पुत्र इकबाल अहमद निवासी मौ0 रामपुरी थाना कोतवाली मुज्जफ्फर नगर उ0प्र0 हाल निवासी गोल कोठी रायपुर थाना भगवानपुर।
(2) सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ0 मल्लूपुरा थान सिविल लाईन मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0 ।
(3)अंकुल पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम विनारसी थाना भगवान पुर जनपद हरिद्वार।
(4) सादिक पुत्र सैय्याद निवासी ग्राम विनारसी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक
2-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
3-उ0नि0 विनय मोहन
4-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
5-अ0उ0नि0 हुकम सिंह
6-हैड कानि0 सुन्दर सिंह
7- का0 राजेन्द्र वर्मा
8-का0 उबैदउल्लाह
9-का0 रविन्द्र राणा



 
		
			


