न्यूज 127.
आईएएस अधिकारी का पीए बताकर जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर पांच करोड़ 70 लाख रूपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को थाना पल्लवपुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मेरठ वन कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक 26.05.2024 को थाना पल्लवपुरम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/2024 धारा 420/406/120बी/467/468/471 भादवि में फर्जी कागजात तैयार कर खुद को आई0ए0एस0 अधिकारी का पी0ए0 बताकर वादिया व वादिया के परिजनों को जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर कुल 5.70 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में वाछित चल रहे अभियुक्त पंकज मिश्रा पुत्र शोभानाथ उर्फ शोभनाथ नि0 द्वारका गंज रेलवे स्टेशन के पास थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 36 वर्ष को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मेरठ वन कॉलोनी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
आपराधिक इतिहासः–
1.मु0अ0सं0-198/2017 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर ।
2.मु0अ0सं0- 547/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना गोसांईगंज जिला सुल्तानपुर ।
3.मु0अ0सं0- 128/2024 धारा 420/406/120बी/467/468/471 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
2.उ0नि0 अमित कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
3.उ0नि0 यूटी शिवम माथुर थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
4.का0 3035 मुकेश कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।