न्यूज 127.
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हरिद्वार पुलिस से विदा हो रहे 2 सदस्यों की विभागीय सेवाओं का आभार प्रकट करने के लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों द्वारा लंबी समयावधि तक पुलिस विभाग का अंग बनकर अच्छे समाज के निर्माण के लिए, किए गए मेहनत को सराहा। विदा हो रहे सदस्यों एवं उनके परिजन से अनुभव जानने एवं हल्के फुल्के अंदाज में सुक्ष्म जलपान करने के पश्चात पुलिस अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर विदा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने मिश्रित भाव के साथ सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों एवं उनके परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

मूल रुप से जनपद पौडी गढवाल निवासी बृजमोहन भट्ट दिनांक 20.10.1984 को पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुए जिनको रिष्ठता के आधार पर दिनांक 27.01.1996 को हे0 कानि० एंव दिनांक 17.11.2022 को अपर उ०नि० स०पु के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी।
इनके द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 06 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। बृजमोहन भट्ट जनपद हरिद्वार के साथ ही 25वी वाहिनी पीएसी रायबरेली, 46वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, जनपद अलीगढ, मुज्जफरनगर, देहरादून, चमोली में भी नियुक्त रहे है।

मूल रुप से जनपद पौडी गढवाल निवासी विजयपाल सिंह दिनांक 13.10.1984 को पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुए जिनको वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 12.01.2011 को हे0 कानि0 एंव दिनांक 17.11.2022 को अपर उ०नि० स०पु के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 06 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। विजयपाल सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही 27वी वाहिनी पीएसी सीतापुर, 44वी वाहिनी पीएसी मेरठ, 46वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में भी नियुक्त रहे है।