नवीन चौहान.
थाना खानपुर पुलिस ने जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 10 वाहन बरामद हुए हैं।
थाना खानपुर पर बाइक चोरी संबंधी दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को थाना क्षेत्र से शातिर गैंग के 03 सदस्यों दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्तों से थाना क्षेत्रांतर्गत से चोरी की मोटरसाइकिल सहित 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। जो अभियुक्तों ने कोतवाली नगर, ज्वालापुर, रानीपुर व अन्य क्षेत्रों से चोरी की थी।
नाम पता अभियुक्तण
1-अभिषेक पुत्र बबलू निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद
2-बन्टी पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम रोहाल्की थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
03-नीरज पुत्र सूरज भान निवासी फुगाना थाना फुगाना मुजफ्फर उत्तर प्रदेश
अभियुक्तों आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0- 137/2023 धारा 379,411 पचब थाना खानपुर
2-मु0अ0स0- 291/2023 धारा 379,411 पचब थाना रानीपुर
3-मु0अ0स0- 292/2023 धारा 379,411 पचब थाना रानीपुर
4-मु0अ0स0- 294/2023 धारा 379,411 पचब थाना रानीपुर
5-मु0अ0स0- 422/2023 धारा 379,411 पचब थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
6- मु0अ0स0- 462/2023 धारा 379,411 पचब थाना ज्वालापुर
पुलिस टीम
1- मनोहर सिंह भण्डारी थानाध्यक्ष
2- उ0नि0 रुकम सिंह नेगी
3- हे0कानि0 ना0पु0 रामवीर सिंह
4- कानि0 अजीत तोमर
5- कानि0 सुखविन्दर सिंह
6- कानि0 सत्येन्द्र सिंह
- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन