Haridwar Police ने एक दर्जन बदमाशों पर लगाई गुंडा एक्ट, जानिए नाम




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस जनपद में शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अपराधियों से सख्ती से निबटने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते साल 2020 की शुरूआत में ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिंहित कर एक दर्जन लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से मारपीट, झगड़ा फसाद और माहौल खराब करने वाले लोगों के हौसले पस्त होंगे। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देशों के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जल्द ही दूसरे थानों की पुलिस भी अपने क्षेत्रों के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगी।
एक दर्जन गुंडे निम्नलिखित
1.इमरान पुत्र सुल्तान निवासी मच्छी मोहल्ला रुड़की,
2.फैसल पुत्र राशिद निवासी भारत नगर कोतवाली रुड़की हरिद्वार,
3.तौकीर पुत्र इलियास निवासी बंदा रोड माही ग्राम कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,
4.साहिल पुत्र इनाम निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,
5.राजेश पुत्र हरी सिंह निवासी ढढेरी थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,
6.वसीम पुत्र इकबाल निवासी सती मोहल्ला कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,
7.बंटी पुत्र रकम सिंह निवासी भगेढ़ी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,
8.अक्षय पुत्र अनिल निवासी भगेड़ी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
9.उस्मान पुत्र गुलफाम निवासी माही ग्राम कोतवाली रुड़की हरिद्वार
10.सलमान पुत्र निसार निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
11.अजय पुत्र मदन सिंह निवासी भगेडी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
12.मोहम्मद मुख्तियार पुत्र मोहम्मद गफ्फार निवासी इस्लाम नगर कोतवाली रुड़की जनपद
हरिद्वार

निम्नलिखित अभियुक्तों के विरुद्ध 110g सीआरपीसी की कार्रवाई की गई
1.सोहेल पुत्र सलीम निवासी माही ग्राम कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2.सलमान पुत्र गुलफाम निवासी बंदा रोड माही ग्राम कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
3.सलीम उर्फ जाहिद पुत्र जरीफ निवासी इमली रोड कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
4.इस्लाम पुत्र अयूब निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
5.शाहिद पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
6.साहिल पुत्र निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
7.पुनीत पुत्र सुरेंद्र निवासी डिफेंस कॉलोनी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
8.दीपक पुत्र काले राम निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार