नेता, पत्रकार और प्रॉपर्टी डीलरों से होगी सख्ती से पूछताछ, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति  ने कुख्यात बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को निर्देश दिये है। उन्होंने संजीव जीवा, सुनील राठी, चीनू पंडित व बाल्मीकि गैंग की मदद करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने को कहा है। इस निर्देश के बाद जेल में बंद आशीष शर्मा के संपर्क में रहने वाले लोगों की मुश्किले बढ़नी तय मानी जा रही है। पुलिस जल्द ही तमाम लोगों से पूछताछ करेंगी।
हरिद्वार पुलिस ने कनखल के प्रॉपर्टी कारोबारियों को रंगदारी शिकायत पर मुकदमे दर्ज किये गये थे। इन मुकदमों में कुख्यात बदमाश सुनील राठी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने सुनील राठी के राजदार कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस केस के संबंध में डीआईजी गढवाल पुष्पक ज्योति ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से पूरी जानकारी हासिल की। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने आशीष शर्मा के सुनील राठी से संबंधों की पूरी केस हिस्टी डीआईजी के सामने रख दी। डीआईजी ने पुलिस कार्रवाई प्रशंसा की। इसी के साथ एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को आशीष शर्मा और सुनील राठी के साथ-साथ सभी लोगों से पूछताछ करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि नेता, पत्रकार व कई प्रॉपर्टी डीलरों के नाम प्रकाश में आये है। पुलिस सभी से पूछताछ करेंगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। जिसके बाद पुलिस की जांच में तेजी आना तय माना जा रहा है।