नवीन चौहान, हरिद्वार। मोबाइल पर एसएमएस और व्हाट्स अप के जरिये सट्टे का धंधा करने वाले तीन आरोपी युवकों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 2400 रूपये और तीन मोबाइल फोन और तीन पेन, डायरी व सटटे की पर्चिया बरामद हुई है। आरोपियों में दो सगे भाई है तथा एक अन्य आरोपी है। बरामद माल को सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत को देर रात्रि सूचना मिली कि श्यामनगर कालोनी के पास कुछ लोग सट्टे की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही दारोगा सतेंद्र नेगी और दारोगा विकास कांस्टेबल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को दबोच लिया। तीनों युवकों की तलाशी ली गई सट्टे की पर्चियां व मोबाइल फोन में डिटेल बरामद हुई। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर आ गई। जब पुलिस ने सख्ती पूछताछ की तो तीनों ने सट्टे के अवैध कारोबार से जुडे़ होने की बात स्वीकार कर ली। तीनों आरोपियों ने अपने नाम इसरार पुत्र इरफान निवासी कस्साबान, ज्वालापुर, इंतजार पुत्र इरफान निवासी कस्साबान, ज्वालापुर और अस्तगर पुत्र इरफान निवासी कस्साबान, ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल पर व्हाट्स अप से चला रहे थे सट्टे का धंधा, पुलिस ने दबोचा, जानिये पूरी खबर

