मवेशियों की तस्करी करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कनखल पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के चंगुल से दो मवेशियों को बरामद कर बंधन मुक्त कराया है। जबकि छोटा हाथी वाहन को सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ,दारोगा संदीप चौहान, कांस्टेबल सुनील राणा, पंकज देवली व कुंवर राणा के साथ सुबह करीब छह बजे चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम जमालपुर जियापोता मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को संदिग्ध देखते हुये रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया तथा उसमें सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो दो मवेशियों को बुरी तरह निर्दयता से बांधा हुआ था। तीनों लोगों ने मवेशियों के संबंध में पूछा गया तो वह पुलिस को झूठ बोलकर बरगलाने का प्रयास करते रहे। पुलिस वाहन और तीनों लोगों को चौकी लेकर आ गई। पूछताछ में पता चला कि मवेशियों को कटान के लिये लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने अपने नाम सलमान पुत्र शमशी निवासी धनपुरा पथरी , हसरत पुत्र अशरफ व आकेश पुत्र शमीम निवासीगण कटारपुर कनखल बताये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।