दुर्घटना में बाल-बाल बचा वरिष्ठ पत्रकार व उनका परिवार, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर जायसवाल व उनके परिवार के सदस्य दुर्घटना में बाल-बाल बच गये है। जबकि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हरिद्वार रोडवेज की जेएनयूआरएम की बस के चालक ने लापरवाही दिखाते हुये शिव शंकर जायसवाल जी की कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि पत्रकार व उनके परिवार के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।
कनखल के विष्णु गार्डन कालोनी निवासी शिव शंकर जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार है। जबकि उनका बेटा विदेश में रहते थे। गत दिनों शिव शंकर जायसवाल जी की धर्मपत्नी गीता जी का आकस्मिक निधन हुआ था। मां के निधन के चलते बेटा, बेटी बहू और पोती हरिद्वार में ही है। सोमवार की शाम को शिव शंकर जायसवाल जी निजी काम से अपने परिवार के सदस्यों बेटा बेटी, बहू और पोती को कार में बैठाकर शंकर आश्रम के सामने से मुड़ते हुये अपने घर की दिशा में जा रहे थे। वह शंकर आश्रम से अवधूत मंडल आश्रम की ओर कार मोड़ने लगे इसी दौरान पीछे से आ रही एक जेएनआरयूएम की बस ने कार को टक्कर मार दी। बस चालक का ध्यान भटका हुआ था। धीमी गति से बस चालक ने कार की दिशा में ही बस को मोड़ा। गनीमत रही कि बस की स्पीड कम थी। यदि स्पीड तेज होती तो हादसा बड़ा हो सकता था। दुर्घटना होने के बाद बस चालक ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी। शिव शंकर जायसवाल व परिवार के सदस्यों ने बड़ा दिल रखते हुये चालक को माफ कर दिया और बस चलाने के दौरान सावधानी रखने की नसीहत दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *