नवीन चौहान, हरिद्वार। गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को खड़खड़ी पुलिस ने करीब एक लाख कीमत के माल के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी युवक गांजे को अलीगढ़ से लाकर ऋषिकेश बेचने के लिये जा रहे है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना तड़के पौने चार बजे की है।
खड़खड़ी चौकी प्रभारी प्रियंका भारद्वाज सुबह करीब पौने चार बजे सूखी नदी के पास अपने हमराह कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व संजय कुमार के साथ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में जाते हुये दिखाई दिये। पुलिस ने रोकने के लिये आवाज दी तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को सूखी नदी के पास कुछ दूरी पर पकड़ लिया। दोनों युवकों के बैंग की तलाशी ली गई तो उनके पास से गांजे की खेप बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी युवकों ने अपने नाम विशाल गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी गली नबंर पांच भगवान नगर , सासनी गेट जिला अलीगढ़ यूपी बताया। आरोपी विशाल से 2 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जबकि दूसरे आरोपी योगेश चंद्र पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम फौजवाला, तहसीलखेर, टंपल जिला अलीगढ़ यूपी जो कि वर्तमान में हरिद्वार खड़खड़ी के गुसाई गली में रहता है। आरोपी योगेश के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों की अलीगढ़ के थानों से आपराधिक कुंडली तस्दीक कराई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक लाख कीमत के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरी खबर


