फरियादी की नहीं सुनी तो थानेदार पर गिरेगी गाज, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद में अगर कोई फरियादी अपनी शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा तो थानेदारों पर गाज गिर सकती हैं। थाने में पहुंचने वाले फरियादी की बात सुनने और उसकी समस्या का समाधान करने के लिये एसएसपी ने थानेदारों की जबावदेही तय कर दी हैं। उन्होंने थानेदारों को निर्देशित किया है कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाये।
मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके पहला फोकस जनपदवासियों की सुरक्षा पर रखा। उन्होंने जनपद के सभी कोतवाल और थानेदारों को जनपदवासियों की सुरक्षा और शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर रखने को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला कार्य जनता की सुरक्षा का है। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्यों को सुनना और उसका समाधान प्राथमिकता पर किया जाये। यदि पीड़ितों की सुनवाई में लापरवाही पाई गई तो संबंधित थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्रों में बीट कांस्टेबल को सक्रिय किया जाये। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में बड़े वाहनों पर कार्रवाई करने से पहले छोटे वाहनों की गलती का परीक्षण किया जाये। मौके पर जाकर ओवर स्पीड, रोड साइड,हेलमेट, चालक का शराब पीना, टायरों की लोकेशन व तमाम चीजों को बारीकी से देखा जाये। इसके अलावा एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने यातायात प्लान को 15 दिनों के भीतर उनके कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये है। डग्गामार वाहनों की रोकथाम करने व उनके चालान करने को कहा गया है। लंबिंत विवेचनाओं में तेजी लाने व शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण सात दिनों के भीतर करने को भी निर्देशित किया है। इसके अलावा जनपद के सभी थानेदारों को जनता से मिलने का एक समय तय किया जाना चाहिये। ताकि थाने में पहुंचकर पीड़ित को भटकना नहीं पडे़। स्लम एरिया में पुलिस अधिकारियों को चेकिंग और गश्त की जानी चाहिये। सर्दी के मौसम में पीकेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिये अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिये। इसी के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस को निर्देशित किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *