नवीन चौहान, हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के तमाम घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर का अर्घ्य दिया। मंदिरों में भगवान के दर्शन किए और दान-पुण्य आदि कर्म किए। पितों के निमित्त नारायणी शिला पर पिण्डदान आदि कर्म किए। मेला पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने हरकी पैड़ी, हिल बाइपास मार्ग सहित तमाम संवेदनशील स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाए रखने के लिए कमर कस ली थीं। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस बल को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये। आस्थावान श्रद्धालुओं से मित्रता पूर्ण संवाद करने के निर्दश दिये गये। जबकि मेले को सकुशल संपन्न कराने जिम्मेदारी एसपी सिटी ममता बोहरा को सौंपी गई । पौ फटते ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्म कुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई। सुबह से स्नान क्रम सिलसिला देर शाम तक अनवरत जारी रहा। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करने के साथ मंदिरों में देव दर्शन किए। अमावस्या होने के कारण लोगों ने नारायणी शिला पहुंचकर अपने पितृें के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि कर्म किए। कड़ाके की सर्दी होने के चलते अपेक्षा के अनुरूप कम भीड़ रही।
लाखों ने लगाई गंगा में डूबकी, सुरक्षा चाक चौबंद, जानिये पूरी खबर

