दुल्हन की तरह सजाया गया डीएवी स्कूल , जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में भारत के विभिन्न राज्यों के डीएवी स्कूलों की बेटियां अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखलायेगी। हरिद्वार डीएवी स्कूल की ओर से इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें व स्कूल स्टॉफ कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिये दिन रात मेहनत कर रहे है। आयोजन स्थल डीएवी स्कूल को भव्य रूप प्रदान किया गया है। IMG_20171218_111408
हरिद्वार जगजीतपुर स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में 21 से 23 दिसंबर तक बालिकाओं की नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएवी मैनेजमेंट कमेटी नई दिल्ली के प्रेसीडेंट पूनम सूरी जी पदम श्री 21 दिसंबर को करेंगे। उद्घाटन अवसर पर डायरेक्टर नेशनल स्पोर्टस जेपी शूर, डायरेक्टर वी सिंह, मैनेजर एमके धर और स्कूल के प्रधानाचार्य व आयोजन समिति के अध्यक्ष पीसी पुरोहित प्रमुख होंगे। जबकि डीएवी के विभिन्न 850 स्कूलों की करीब 3000 बालिकायें इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पहुंचेगी। इनके अलावा विभिन्न स्कूलों से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के कोच व शिक्षकगण उपस्थित रहेंगे। इन सभी आने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी हरिद्वार डीएवी स्कूल की पूरी टीम पर होगी। जिसके लिये डीएवी स्कूल की पूरी टीम पूरी जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित और उनकी टीम मेंबर्स खेलों के आयोजन को सफल बनाने के लिये हर चीज का बारीकी से निरीक्षण कर रहे है। बालिकाओं की सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है। गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि बालिकाओं की इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिये तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। खेल मैदानों का निरीक्षण व उदघाटन सत्र की तैयारियों की रिहर्सल की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *