न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री उत्तराखंड की मुहिम को साकार करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने बुधवार को शहर में बाइक रैली निकाली। रैली को एसपी सिटी पंकज गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया गया।
जनपद हरिद्वार को नशामुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही हरिद्वार पुलिस ने एसएपसी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ऋषिकुल मैदान से बाइक रैली निकाली। यह रैली शहर के विभिन्न इलाकों से नशा मुक्ति का संदेश देते हुए निकली। इस रैली में सिटी क्षेत्र के सभी थाना और चौकियों से पुलिस कर्मी शामिल हुए। बाइक और स्कूटी के अलावा रैली में सरकारी चौपहिया वाहन भी शामिल हुए। इस रैली के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ने और युवाओं को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को रैली के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा।
धर्मनगर को नशा मुक्त बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने निकाली बाइक रैली


