न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने नए साल से पहले जनता को स्पेशल गिफ्ट दिया है। सिडकुल पुलिस ने करीब 32 लाख से अधिक बाजार कीमत के 126 मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस उनके स्वामियों को वापस किये। इसके अलावा 12 मोबाइल फोन कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बरामद किए गए, जिनकी क़ीमत 1 लाख 80 हजार रुपये बतायी गई। वापसी की आस खो बैठे मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर अपने मोबाइन पुन: पाकर खुशी लौट आयी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने और नशा तस्करी रोकने के साथ साथ आमजन के लिए मददगार बन रहे कदम उठाकर भी लगातार जनता की प्रशंसा पा रही है। लापरवाही या भूलवश मोबाइल खोने से दुखी लोगों को राहत देने के लिए भी हरिद्वार पुलिस अपने कप्तान के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन रिकवरी” के तहत अन्य राज्यों एवं विदेश तक से खोए हुए मोबाइल रिकवर कर रही है। ताजा मामला थाना सिड़कुल/कोतवाली नगर से जुड़ा हुआ है जहां पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से खोए हुए क्रमश: 126 व 12 कुल 138 मोबाइल फोन रिकवर किए। बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग 34 लाख रुपये से अधिक आंकी गई। बाहरी राज्यों से जनपद हरिद्वार में रोजगार के लिये आये सिडकुल स्थित कम्पनियों के कर्मचारियो तथा कुछ स्थानीय निवासियों के ये उम्मीद छोड चुके कामगारों एवं अन्य पीडितो के चेहरो पर मुस्कान लाने में कामयाब हो रही है।
हरिद्वार पुलिस ने नए साल पर दिया तोहफा, 32 लाख के मोबाइल लौटाए



