न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस सुरक्षा के साथ साथ मानवीय कार्य भी अपनी संवेदनशीलता के साथ कर रही है। कांवड़ मेले में अपनों से बिछुड़ रहे लोगों को उनके परिजनों से मिलवाकर चेहरों पर खुशी लौटा रही है। ऐसा ही प्रकरण गुरूवार को भी पुलिस के सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने बहू बेटे से बिछुड़ गई थी।
पुलिस के मुताबिक हरियाणा के महेन्द्रगढ़ से गंगा स्नान को आई बुजुर्ग महिला पंतद्वीप पार्किंग में भीड़ में अपने परिजनों से बिछुड़ गई। उसने काफी तलाश की लेकिन बहू बेटे जो उसके साथ आए थे उनका कुछ पता नहीं चला। इस दौरान यातायात व्यवस्था में मुस्तैद हरिद्वार पुलिस के जवानों ने न सिर्फ़ ड्यूटी निभाई बल्कि मानवता भी दिखायी। संवेदनशीलता का परिचय देते हुए 4 घंटों तक विभिन्न स्तरों पर किये प्रयास के बाद आखिर जवानों की मेहनत रंग लायी और महिला के बहू बेटे को ढूंढ निकाला। पुलिस ने सकुशल बुजुर्ग महिला को उसके साथ गंगा स्नान करने आए बहू बेटे से मिलवाकर सभी के चेहरों पर खुशी लौटायी।
बेटे बहू से बिछड़ी मां को हरिद्वार पुलिस ने मिलाया


