नवीन चौहान,
हरिद्वार। दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों की फुटेज पुलिस ने जुटा ली है। दोनों ही बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए रूड़की के मालवीय चौक पर सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर 25 लाख की नगदी लूट ली थी। इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी थी। घटना शनिवार की है। शनिवार को रूड़की में एटीएम के सुरक्षा गार्ड को गोली मारने वाले बदमाशों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लूट करने वाले दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे तथा दोनों ने हैलमेट पहना था। पुलिस ने दोनों बदमाशों की फुटेज को सार्वजनिक किया है। एसएसपी के पीआरओ मोहन सिंह ने बताया कि इन दोनों बदमाशों की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस प्रशासन की ओर से उचित इनाम दिया जायेगा तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।