न्यूज 127.
देवभूमि को नशा मुक्त करने में जुटी श्यामपुर पुलिस और एएनटीएफ को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने बिजनौर के एक नशा तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रूपये बतायी जा रही है। आरोपी के पास से एक हाईटेक स्टंट बाइक भी पकड़ी गई है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर मुस्तैदी से काम करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा ANTF की मदद से अंजनी चैक पोस्ट के पास से 01 नशा तस्कर विशाल पुत्र रामवतार सिंह निवासी ग्राम झलरी पो0ओ0 नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 को 42 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। थाना श्यामपुर हरिद्वार में आरोपी के खिलाफ अंतर्गत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
थाना श्यामपुर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, विक्रम बिष्ट चौकी प्रभारी चंडी घाट, अ0उ0नि0 रणजीत सिंह चौहान, का0 सन्दीप रावत, का0 चालक मोहन सिंह रावत और ANTF टीम हरिद्वार में निरीक्षक विजय सिंह, उ0नि0 रणजीत तोमर, हे0का0 राजवर्धन, हे0का0 सुनील, का0 सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।