नवीन चौहान,
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस अग्निपरीक्षा की कसौटी पर पूरी तरह खरी उतरी है। वैशाखी स्नान पर्व और डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिये हरिद्वार पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा के प्रबंध किये थे। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और उनकी जनपद पुलिस टीम संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाये हुये थी। एसपी सिटी ममता वोहरा और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पल-पल की अपडेट ले रहे थे।
विगत 2 अप्रैल को दलित समाज के द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान हरिद्वार में होने वाली छिटपुट हिसंक घटनाओं से सबक लेते हुये जनपद पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क था। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिये पुलिस पूरी सावधानी बरत रही थी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने इस पूर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये विशेष तौर पर रणनीति बनाई थी। जनपद पुलिस को खास दिशा निर्देश जारी किये थे। थानों की पुलिस ने शांति बैठक का आयोजन किया था। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से जनपद में शांति मार्च निकाला गया। पुलिस का खूफिया विभाग पल-पल की अपडेट ले रहा था। पुलिस 14 अप्रैल के दिन को अपनी अग्निपरीक्षा के तौर पर देख रही थी। लेकिन देर शाम तक जनपद में शांति व्यवस्था का वातावरण कायम रहने पर हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली।