सुनील राठी के राजदार टुल्ली पर गैंगेस्टर की कार्रवाई, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात बदमाश सुनील राठी के राजदार आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली पर पुलिस गैंगेस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद टुल्ली की मुसीबत बढ़नी तय हैं। इसी के साथ टुल्ली के संपर्क में रहने वाले कई लोगों से भी पुलिस जल्द ही पूछताछ करेंगी।
धर्मनगरी में कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस को पहली सफलता कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली की गिरफ्तारी के बाद मिली। पुलिस ने आशीष शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो महंत सुधीर गिरी हत्याकांड से लेकर कई राज उगले। टुल्ली ने प्रॉपर्टी के कारोबार को चरम पर पहुंचाने के लिये तमाम हथकंडों की जानकारी पुलिस को दी। सुनील राठी और आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली की दोस्ती की बारे में भी पुलिस ने गहनता से पूछताछ की गई। टुल्ली की गिरफ्तारी को हरिद्वार पुलिस की एक बड़ी उपलब्घि के तौर पर देखा गया। प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने की दिशा में हरिद्वार जनपद के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की इस मुहिम की सराहना की। सीएम ने कहा कि हरिद्वार पुलिस अच्छा कार्य कर रही है। इसी कड़ी में एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार और डीआईजी पुष्पक ज्योति ने भी जनपद के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के कार्यो की प्रशंसा की। एडीजी अशोक कुमार की ओर से अपराधी तत्वों को चिंहित कर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर लगाने को कहा गया। एडीजी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद के तमाम अपराधियों को चिंहित करने की दिशा में तेजी से कार्य शुरू करा दिया है। इसी के चलते सुनील राठी के राजदार आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि आरोपी आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जा रही हैं। इसके अलावा कई और अपराधी तत्वों को चिंहित कर गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी।