गली मौहल्ले में की गुंडागर्दी तो आपकी खैर नहीं जनाब, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। गली मौहल्ले में गुंडागर्दी करने वालों असामाजिक तत्वों की मुसीबत बढ़ने वाली है। पुलिस ऐसे सभी असामाजिक तत्वों की कुंडली बनाने में जुट गई है। पुलिस की टीम मौहल्ले में रौब गालिब करने वाले और युवतियों से छेड़खानी करने वाले अपराधी तत्वों पर जल्द शिकंजा कसने जा रही है। ऐसे सभी अपराधी तत्वों को चिंहित करने का काम हरिद्वार जनपद पुलिस ने शुरू कर दिया है। इसके लिये एक मास्टर प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत कुख्यात अपराधियों पर नजर क्षेत्राधिकारी रखेंगे। जबकि गली-मौहल्ले में दादागिरी करने वाले और युवतियों से छेड़खानी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिंहित करने का काम थाने के कांस्टेबल करेंगे। इन सभी अपराधियों की हरकतों का पूरा लेखा जोखा एसएसपी ऑफिस में रखे मास्टर रजिस्टर में होगा। जिसके आधार पर इन सभी अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसा जायेगा।
हरिद्वार जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिये एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार व डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके व तमाम एसपी रैंक के अधिकारियों ने खूब मंथन किया। पूर्व के अपराधों पर समीक्षा की गई। अपराध के नये तरीको को समझने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने अपराध को रोकने की नई रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गली मौहल्ले से लेकर कालोनियों में थानों की पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद किया जायेगा। गली मौहल्ले के अपराधियों पर नजर बनाकर रखने के लिये कांस्टेबल की जिम्मेदारी तय की जायेगी। प्रत्येक कांस्टेबल को चार-चार अपराधी तत्वों पर नजर बनाकर रखनी होगी। अपराधियों की लोकेशन से लेकर हरकतों का पूरा लेखा जोखा रखना होगा। किसी को धमकाने, छेड़खानी करने व तमाम हरकतों की डिटेल बनाकर थाने के रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। जिसके बाद पूरा ब्यौरा एसएसपी ऑफिस के मास्टर रजिस्टर में होगा। मास्टर रजिस्टर में दर्ज तमाम अपराधी तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि थानों की पुलिस को अपराधी चिंहित करने के निर्देश जारी कर दिये गये है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *