हरिद्वार पुलिस चप्पे—चप्पे पर करेंगी निगहबानी, मेला क्षेत्र के 11 जोन व 36 सेक्टरों में खाकी अलर्ट




Listen to this article

हरिद्वार
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मेला क्षेत्र को 11 जोन व 36 सेक्टरों में विभाजित कर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने और जनता से मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए गए है।

ऋषिकुल ऑडिटोरियम में मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ब्रीफ करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस को डयूटी स्थलों पर अपने कर्तव्य के प्रति सजग और संवेदनशील बने रहने के निर्देश दिए गए है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हर की पैड़ी से लेकर मनसा देवी, चंडी देवी और अन्य घाटों तक पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा रहेगा। सुरक्षा व निगरानी के विशेष प्रबंध किए गए है। गंगा घाटों पर जल पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी ताकि किसी भी डूबने की घटना को रोका जा सके। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। घुड़सवार पुलिस की दो टीमें भीड़ नियंत्रण में सहायता करेंगी। बम निरोधक दस्ते और श्वान दल रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और घाटों पर लगातार चेकिंग करेंगे।
भिखारियों को हर की पैड़ी क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न हो।

यातायात व्यवस्था
राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है।
05 स्थानों पर रिकवरी वैन (टो वाहन) तैनात रहेंगी ताकि जाम या खराब वाहनों को तुरंत हटाया जा सके।
भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्थलों का उपयोग अनिवार्य होगा तथा सड़क किनारे किसी भी वाहन को रुकने नहीं दिया जाएगा।

ड्यूटी संबंधी दिशा-निर्देश
सभी ड्यूटी कर्मियों की दो पारियों में 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।
घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी प्रातः 2 बजे से श्रद्धालुओं को जगा कर घाट खाली कराना सुनिश्चित करेंगे।
महिला घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है ताकि भीड़ को सुव्यवस्थित रखा जा सके।
ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अनावश्यक मोबाइल प्रयोग पर रोक रहेगी।
सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल का विवरण
पुलिस उपाधीक्षक 09, निरीक्षक / थानाध्यक्ष / व0उ0नि0 18, उ0नि0 / अ0उ0नि0 89, म0उ0नि0 / म0अ0उ0नि0 14, मुख्य आरक्षी / आरक्षी 408, महिला आरक्षी 46, टीआई 02, टीएसआई 13, हे0का0 टीपी / का0 टीपी 21, अभिसूचना ईकाई कर्मी 16, बीडीएस / डॉग स्क्वायड 01 टीम, फायर यूनिट (उपकरण सहित) 02 यूनिट
जल पुलिस 06 टीमें, पीएसी 03 कंपनियां + 02 प्लाटून, टीयर गैस स्क्वायड 01, प्रिजन वैन 04