रन फॉर यूनिटी में दौड़ा हरिद्वार, अफसरों और कर्मचारियों ने ली शपथ




Listen to this article

न्यूज 127.
राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने और विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारि​यों तथा अधिकारियों को शपथ दिलाई।

सभी ने एक साथ शपथ ली कि हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे, यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहे हैं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।

सभी ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।