गंगा में नहाते समय डूबे एलआईयू सिपाही का शव बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
गंगा में डूबे सिपाही तरपेन सिंह का शव मंगलवार सुबह बरामद हो गया। शव गंगा के पानी में करीब 20 फीट नीचे गहराई में था। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बतादें 28 अक्टूबर 2024 को CCR, हरिद्वार द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस का एक कार्मिक स्नान करते समय डूब गया है।

सूचना पर पोस्ट लक्सर से SI आशीष त्यागी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त जवान की सर्चिंग हेतु संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उक्त जवान का कुछ पता नही चल पाया।

29 अक्टूबर की सुबह पोस्ट ढालवाला से भी एक डीप डाइविंग टीम को मय आवश्यक उपकरणों के सर्चिंग हेतु घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

SDRF टीम के जवान आरक्षी गुड्डू कुमार द्वारा घटनास्थल पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 20 फ़ीट गहराई से उक्त जवान का शव खोज निकाला जिसे रेस्क्यू टीम के अन्य जवानों द्वारा खींच कर बाहर निकाला गया। मृतक जवान तरपेन सिंह के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *