हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने एक ही कैंप में 32 मानचित्रों किए स्वीकृत




Listen to this article

हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को साकार करते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा ब्लॉक सभागार, बहादराबाद में सुशासन कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह तीसरा अवसर है जब प्राधिकरण द्वारा सुशासन कैंप आयोजित कर आम जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं प्रदान की गईं।

सुशासन कैंप में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे। कैंप के दौरान निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समस्याओं एवं अन्य विकास संबंधी मामलों का मौके पर ही परीक्षण कर समाधान किया गया। इस दौरान 15 निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए, जबकि 17 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 32 मानचित्रों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया, जो एचआरडीए की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और तत्परता का स्पष्ट उदाहरण है।

कैंप में सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पाध्यक्ष सोनिका ने विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदक की समस्या का त्वरित, निष्पक्ष एवं संतोषजनक समाधान किया जाए, ताकि आम नागरिकों को वास्तविक रूप से सुशासन का अनुभव हो सके।

त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से लाभार्थियों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की तथा धामी सरकार की इस पहल और एचआरडीए के कार्यों की सराहना की।

प्राधिकरण ने जानकारी दी कि अगला सुशासन कैंप 17 दिसम्बर 2025 को हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण के शाखा कार्यालय, रुड़की के सभागार में आयोजित किया जाएगा। एचआरडीए ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राप्त करें।