हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान परचून की दुकान पर पहुंचे, मचा हड़कंप




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने परचून की दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की। उन्होंने दुकानों पर खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट चेक की और अन्य सामानों की जांच की। एसडीएम के औचक निरीक्षण से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
रुड़की में कुट्टू के आटे से सैकड़ों लोगों की तबियत बिगड़ने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ​प्रशासन दोबारा से इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहता। इसके लिए मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने हरिद्वार के प्रमुख बाजारों में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कई दुकानदारों के सामानों की जांच की। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि पुराना सामान बेचा तो कार्रवाई होगी।