हरिद्वार के दुकानदार सावधान: क़र लो बस इतना सा काम तो बच जाएगी जान




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के सभी दुकानदार बस इतना सा काम कर ले. तभी आप बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं. अपनी दुकान के बोर्ड पर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा दें.

गुरूवार को Gst के अस्सिटेंट कमिश्नर अजय सिंह से उनके कार्यालय में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई. जिसमें GST संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। व्यापार मंडल द्वारा उनको साफ शब्दों में कहा गया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा. व्यापारी पहले भी विभाग का सहयोग करता आया है और आगे भी करता रहेगा।

GST विभाग के अधिकारियों ने बोला कि सभी व्यापारी अपना अपना GST नंबर अपनी दुकान के बोर्ड पर चस्पा कर ले और विभाग को खरीद बिक्री के बिल मांगने पर प्रस्तुत कर दे बस विभाग को इतना ही सहयोग व्यापारी से चाहिए।

इसके बाद व्यापार मंडल ने सभी व्यापारी भाइयों से अनुरोध किया कि वह अपना GST नंबर अपने दुकान के बोर्ड पर अंकित करवा लें और खरीद बिक्री के बिल अपने पास रखे और किसी भी अधिकारी के आने पर मांगे जाने पर बिल प्रस्तुत कर और तुरंत व्यापारमंडल के पदाधिकारियों को सूचित करें।