uttarakhand news: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त होगी उधमसिंह नगर पुलिस की कार्रवाई




नवीन चौहान.
सरकारी जमीनों को अतिक्रमण और अवैध कब्जों से मुक्त करने की कार्रवाई उधमसिंह नगर पुलिस अब और तेज करने जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इस बैठक में सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई और अभियान को और तेज गति से चलाने के लिए कहा गया।

बैठक में सभी विभागों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु विचार विमर्श किया गया। जिस पर एसएसपी ने अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल प्रदान करने हेतु आश्वत किया। इस दौरान वर्तमान समय में स्थाई व अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, सीओ पंतनगर, सिंचाई विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेलवे विभाग व एन0एच0ए0आई विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस का अभियान जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *