SSP haridwar की नशा तस्करों के प्रति सख्ती का असर, एक अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाए जाने के क्रम में बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत व्यापक अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 20-04-23 को उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज द्वारा या मय पुलिस टीम देर रात्रि कोर काँलेज के पास से अभि0 इकराम पुत्र अकबर निवासी ग्राम भारापुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 4.88 ग्राम अवैध स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में उसने बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी क्षेत्र के रहने वाले नसीम नामक व्यक्ति से उक्त स्मैक लाया जाना प्रकाश में आया है जिसकी तलाश हेतु टीम गठित की गई है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

बरामदगी –
(1)-मु0अ0स0 132/33 धारा 8/21/60 NDPS AcT में 4.88 ग्राम अवैध स्मैक
(2) मो0 सा0 सं0 हीरो एचएफ़ डीलक्स UK17J-4572,

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
2–का0 764 दिनेश चौहान
3- का0 76 पंकज ध्यानी