Haridwar कोटा क्लासेस के 15वें प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान




Listen to this article

‘एडुसुधा नेशनल टेलेन्ट सर्च एग्जाम’ में सफल 1000 छात्रों को दी गयी स्कॉलरशिप

नवीन चौहान.
हरिद्वार। कोटा क्लासेस की ओर से रविवार को शिवा ग्रेंड होटल में 15वें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एस.पी. सिटी हरिद्वार स्वतन्त्र कुमार, सी.एम.ओ. हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त, कोटा क्लासेस के चेयरमैन लल्लन बिहारी वर्मा, महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा तथा एकेडमिक हैड राजीव रंजन वर्मा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नीट व जेईई-2023 के परिणामों में सफल करीब 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने ‘एडुसुधा पब्लिकेशन प्रा0लि0’ द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में करीब 100 भावी आईआईटीयन एवं डॉक्टर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के होनहारों को अभिभावकों की उपस्थिति में मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्रों में रोहित तोमर (आईआईटी खड़गपुर ), पार्थ शर्मा (आईआईटी पटना), आर्यन कौशिक (एम.एन.आई.टी. इलाहाबाद), विभांषु चौधरी (एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र), ऋषिका शर्मा (एन.आई.टी. हमीरपुर), श्रेया शर्मा (इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी), सोनाली दूबे (एच.बी.टी.यू. कानपुर), तनुजा बलोधी (बी.एच.यू. वाराणसी), हर्ष कुमार (मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज), सुमन्त कुमार (पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक), मनीषा राणा (गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, अमृतसर), व्योम अग्रवाल (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर), कुमार शाक्य (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी), विनय गिरि (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा), श्रेया मौर्या (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा), इकरा (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर), जुबैर आलम (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर), तनु (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी), सन्दीप बर्मन (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी), पायल (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, देहरादून), श्रुति (गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर) आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा ने नीट व जेईई में सफल छात्रों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोटा क्लासेस के अथक प्रयास से ही हर वर्ग अपने बच्चों को कोचिंग दिलाने में सक्षम हो पाया है। इसी का एक उदाहरण कोटा क्लासेस द्वारा आयोजित टेलेन्ट सर्च एग्जाम ‘एडुसुधा नेशनल टेलेन्ट सर्च एग्जाम’ है जिसमें कि 100 प्रतिशत तक की स्कालरशिप दी जाती है। हर वर्ष कुल 1000 बच्चों को इस स्कालरशिप का लाभ मिलता है। इस सम्मान समारोह में ‘एडुसुधा नेशनल टेलेन्ट सर्च एग्जाम’ में उत्कृट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया तथा समारोह में उपस्थित 10वीं तथा 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए कोटा क्लासेस द्वारा विशेष तौर पर तैयार किया गया मॉक टेस्ट निःशुल्क प्रदान किया गया।