नवीन चौहान, हरिद्वार। तंत्र विद्या के नाम पर एक लाख की ठगी करने वाले तांत्रिक को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में गृह क्लेश दूर करने के नाम पर 24 हजार की ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी तांत्रिक ने बाकायदा ठगी की दुकान खोल रखी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि राशिद सूफी मौलवी निवासी पथरी पावर हाउस को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तांत्रिक ने हरिशंकर पुत्र वीर सिंह निवासी आशिकपुर गाजियाबाद को अपनी बातों में फंसाकर उसकी मां के इलाज के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी की है। इससे पूर्व भी आरोपी तांत्रिक ठगी के आरोप में जेल जा चुका है।
तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर



