हरिद्वार के व्यापारियों ने तोड़ा लॉक डाउन, सात दुकानदारों पर मुकदमे दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के बाबजूद जबरन दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस ने दो दिनों के भीतर सात दुकानदारों पर मुकदमे दर्ज किये है। पुलिस लगातार दुकानदारों पर नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 4 दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोला हुआ था। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि चार दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को खोला हुआ था। कुल मिलाकर सात मुकदमे दर्ज कर लिये है। वही कनखल, हरिद्वार और रानीपुर क्षेत्र में कई दुकानदारों ने लॉक डाउन का उल्लघंन करते हुए दुकाने खोली हुई है।