नवीन चौहान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रेल हादसे में मृत युवकों के पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचकर भावुक हो गए। उनकी आंखे नम हो गई। रविवार को केंद्रीय मंत्री निशंक—हरिद्वार डबल ट्रैक ट्रायल के दौरान हुए रेल हादसे में मृतकों के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने घटना स्थल का दौरा किया। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि दुःख की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत रूप से तथा सरकार की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, आशु चौधरी, नितिन चौहान व कई भाजपा नेता मौजूद रहे।



